दौड़ेगा भारत, जुड़ेगा भारत।
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर कालाढूंगी में RUN FOR UNITY कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कालाढूंगी में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कालाढूंगी कोतवाल अरुण कुमार सैनी
द्वारा किया गया, जबकि आयोजन एसएसपी नैनीताल मंजू नाथ टी.सी. के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर “दौड़ेगा भारत, जुड़ेगा भारत” का संदेश दिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिवस देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता में एकजुटता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
![]()
