कालाढूंगी में यह होगी सभासद की सीट!
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी।
कालाढूंगी। नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब सभासद पद के आरक्षण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कालाढूंगी नगर पालिका में सात वार्ड हैं, और इन वार्डों से तमाम लोग सभासद के चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, अब ऐसे लोग आरक्षण तय होने के इंतजार में हैं। सूत्रों की माने तो कालाढूंगी के कॉर्बेट वार्ड नंबर एक और फैक्ट्री वार्ड नंबर दो को सामान्य रखा जा सकता है। इसी के साथ बंजारा बस्ती वार्ड नंबर तीन को पिछड़ी जाति और अस्पताल वार्ड नंबर चार को पिछड़ी जाति महिला जबकि तहसील वार्ड नंबर पांच को सामान्य महिला और मंगोलिया धड़ा बाजार वार्ड नंबर छह को सामान्य एवं बंदोबस्ती वार्ड नंबर सात को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखा जा सकता है।
![]()
